8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में सिंगारपुर निवासी एएसआई नीरज की आत्महत्या से हतप्रभ हैं गांव के लोग

एएसआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लंबी छुट्टी पर घर आया हुआ था.

सिंगारपुर निवासी एएसआई ने खुद को मारी थी गोली गया पुलिस लाइन में पदस्थापित थे नीरज कुमार प्रतिनिधि, लखीसराय. जिला के सूर्यगढ़ा थानांतर्गत सिंगारपुर निवासी स्व. रामोतार सिंह के सबसे छोटे पुत्र नीरज कुमार ने गया में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपनी कनपट्टी में गोली मारकर अपनी जीवन लीला को सदा सदा के लिये समाप्त कर लिया. जिसकी जानकारी मिलने पर गांव के लोग हतप्रभ हो उठे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गोली मारते किसी ने नहीं देखा. शव को ही देखे जाने, बगल में सर्विस रिवॉल्वर पड़ा हुआ घटनास्थल पर देखा गया. जब तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, जांच रिपोर्ट स्पष्ट नहीं हो जाता है. तब तक संदेहास्पद मौत की बात कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. नीरज कुमार की नौकरी 2007 में लगी थी. 2024 में सहायक अवर निरीक्षक पद में प्रोन्नति मिला था. एएसआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लंबी छुट्टी पर घर आया हुआ था. प्रोन्नति के उपरांत उनका गया पुलिस लाइन स्थानांतरण हो गया था. तीन चार दिन पूर्व परिवार सहित वे गांव गया गये थे. मंगलवार की देर रात को गोली मार लिए जाने की बात कही जा रही है. गुरुवार की दोपहर गया से पार्थिव शरीर पैतृक गांव सिंगारपुर के लिए रवाना हो चुका है. देर शाम उसके गांव पहुंचने का संभावना बतायी जा रही है लगाया जा रहा है. नीरज की शादी 2003 में मुंगेर जिले के शिवकुंड में हुई थी. मृतक अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री व विधवा छोड़ गये. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. सबसे बड़ा पप्पू सिंह, दूसरा दीपक सिंह के अलावा तीसरा व चौथा जुड़ुवा नीरज कुमार व सुकुल कुमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel