सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी असंतोष देखा जा रहा है. लोगों की शिकायत है कि सूर्यगढ़ा को नगर परिषद बने तीन साल से अधिक समय हो गया. समीप के बेगूसराय जिला के शाम्हो को प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनाने की सरकार द्वारा घोषणा की गयी है, लेकिन नगर परिषद होने के बाद भी सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज नहीं बन पाया है. इससे ऊंची शिक्षा के लिए स्थानीय छात्रों को परेशानी होती है. लोजपा नेता रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विमल वर्मा आदि ने सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है