9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे विश्व में हमारा देश दे रहा वासुदेव कुटुंब का संदेश : डिप्टी सीएम

पूरे विश्व में हमारा देश दे रहा वासुदेव कुटुंब का संदेश : डिप्टी सीएम

हलसी. प्रखंड की मोहद्दीनगर पंचायत में हो रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 108 श्री विराट शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शिरकत की. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, महामंत्री राजीव रंजन और पप्पू, बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ सुश्री अंजलि, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार मनोहर, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि प्रशांत कौशल शामिल हुए. जिन्हें कथा वाचक बाबा श्री सीताराम दास जी महाराज एवं कमेटी के अध्यक्ष मसूदन महतो, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, पवन कुमार, लक्ष्मण महतो द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वृंदावन से आयीं कथा वाचिका पूजनीय रीना जी एवं रासलीला का आयोजन किया गया. इसी बीच महायज्ञ में आये हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम ने महायज्ञ के माध्यम से मिलने वाले संदेश की आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन में भाग ले रहे विद्वान,साधु, संत के प्रवचन को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करनी चाहिए. उन्होंने महायज्ञ को मिलजुल कर एवं शांतिपूर्ण और भक्ति भाव से सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज भी हमारा देश वासुदेव कुटुंब का संदेश पूरे विश्व में दे रहा है. डिप्टी सीएम के विदाई के बाद बाबा सीताराम दास महाराज जी के माध्यम से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को रामकथा सुनायी गयी तथा वृंदावन से आये हुए रासलीला का कार्यक्रम किया गया. जिसमें कार्यक्रम से पूर्व राधे श्रीकृष्ण जी को उनके गोपियों एवं ब्राह्मणों द्वारा पूजा एवं आरती-अर्चना किया गया तथा उनकी दिव्य आकर्षित मुस्कुराते हुए तस्वीर को देखने के लिए श्रद्धालु मंच पर जाकर अपने मोबाइल में सेल्फी लेने को लेकर पीछे नहीं हटे. रात भर रासलीला का आनंद उठाते हुए हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु राधे कृष्णा का जयकारा लगाया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया. वही मंगलवार को यज्ञ में बनाये गये सभी मूर्तियों को ग्रामीण तालाब में विसर्जन कराया गया. उसके उपरांत रात्रि में सुनील बिहारी द्वारा जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel