बच्चे जंक फूड फास्ट फूड एवं पैकेट बंद खान से करें परहेज: डॉ उदय शंकर
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मध्य विद्यालय खांडपर में शनिवार को दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दंत चिकित्सक डॉ. उदय शंकर ने बच्चों शिक्षकों को दांत एवं मुंह संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताये. उन्होंने सभी लोगों को प्रत्येक दिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी तथा ब्रश करने के तरीके के बारे में जानकारी दी. यहां चिकित्सक ने पायरिया रोग एवं मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावे संतुलित आहार तथा दूध के दांत के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. डॉ उदय शंकर ने कहा कि अगर कोई सड़न वाला दांत लंबे समय तक मुंह में मौजूद रहता है तो वह हृदय संबंधित बीमारी एवं ब्रेन संबंधित बीमारी को बढ़ावा दे सकता है. डायबिटीज से ग्रसित मरीज को मसूढ़ों की बीमारी होने का आम लोगों से 20 प्रतिशत ज्यादा खतरा रहता है. चिकित्सक ने कहा कि गर्भवती महिला या स्तनपान करा रही महिला को दांत में मुंह संबंधित बीमारियों के लिए दवा का प्रयोग करने से पहले दंत चिकित्सक की सलाह लेना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्वस्थ रहना अति आवश्यक है ताकि अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर पाये. इसी कड़ी में डॉ उदय शंकर ने बच्चों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी एवं जंक फूड फास्ट फूड एवं पैकेट बंद खाने से परहेज करने की सलाह दी. पान गुटखा तंबाकू बीड़ी, सिगरेट इत्यादि से भी परहेज करने की सलाह दी. मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक कपिल देव प्रसाद, प्रभारी एचएम वरुण कुमार सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे.————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

