7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक वोट एक पौधा अभियान का शुरुआत

एक वोट एक पौधा अभियान का शुरुआत

रामगढ़ चौक. महिला एवं बाल विकास निगम व संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक वोट एक पौधा अभियान जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के शर्मा गांव के महादलित टोला में चलाया गया. जिसमें हर वोट के साथ एक पौधा लगाओ, मैं वोट दूंगा मैं पेड़ लगाऊंगा जैसे नारे लगाये गये. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि जैसे पेड़ पर्यावरण के लिए जरूरी है वैसे ही मतदान भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है. सभी लोग अपने अपने घर से नये मतदाता के नाम पर एक पौधा जरूर लगायें. हो सके तो कोई विशेष अवसर जैसे पर्व त्योहार, जन्मदिन, शादी के वर्षगांठ इत्यादि मौके पर भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दे सकते हैं. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि जैसे फेफड़ा हमारा शरीर को ऑक्सीजन देता है और कार्बन डाई ऑक्साइड जैसे हानिकारक गैसों को बाहर निकालता है ठीक उसी प्रकार वन हमारी धरती के फेफड़े जैसे हैं, हानिकारक गैसों को लेकर हम सभी को ऑक्सीजन देते हैं. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होने से ग्लोबल वार्मिंग में लगातार वृद्धि हो रही है. पर्यावरण असंतुलित होने के कारण बेमौसम बारिश तो कभी अत्यधिक गर्मी तो कभी अत्यधिक ठंडी, बाढ़ सुखाड़ जैसी आपदा आते रहती है. अभी भी समय है पेड़ लगाकर पर्यावरण का संरक्षण कर पर्यावरण का संतुलन किया जा सकता है. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया गया. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 88 की सेविका रानी कुमारी, सहायिका सुनीता कुमारी, सुरक्षा प्रहरी राहुल कुमार सहित गीता देवी, शोभा कुमारी, सपना देवी, विमली देवी सहित कई अन्य महिला मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel