21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी के आश्वासन पर चेंबर ऑफ कामर्स में बंद लिया वापस

एसपी के आश्वासन पर चेंबर ऑफ कामर्स में बंद लिया वापस

बड़हिया. पुस्तक भंडार संचालक शत्रुध्न साव की निर्मम हत्या से आक्रोशित व्यापारियों द्वारा दो दिनों से बंद बड़हिया बाजार अब सोमवार से सामान्य हो जायेगा. रविवार को एसपी अजय कुमार ने चेबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरिवंश राम और उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार से बातचीत कर बताया कि हत्या कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए बाजार में पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग की जायेगी. साथ ही दो दिन बाद सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा. एसपी के इस आश्वासन के बाद चेबर अध्यक्ष हरिवंश राम, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह और अन्य व्यापारियों ने बाजार खोलने का निर्णय लिया. इसके साथ ही लगातार चल रहा धरना भी समाप्त कर दिया गया. बैठक के दौरान नप सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, रजनीश कुमार, अमित शंकर, रंजन कुमार, टुनटुन कुमार समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.

सीपीआइएम नेता मृतक शत्रुध्न साव के घर लोहारा में परिजनों से मिले

लखीसराय

. सीपीआईएम नेता मोती साह एवं वार्ड पार्षद सुनील कुमार बड़हिया के लोहरा गांव पहुंचकर मृतक शत्रुध्न साव के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके साथ ही घटना को लेकर सरकार को जमकर कोसा एवं कहा कि लखीसराय में व्यवसायी, सामान्य लोग एवं पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति सुरक्षित नहीं है. सरकार बिल्कुल नाकाम हो चुकी है. उन्होंने मृतक के परिजनों को एक सरकारी नौकरी एवं 25 लाख मुआवजा देने की मांग की और कहा कि अपराधियों को 48 घंटे में अगर नहीं पकड़ा गया तो सीपीआईएम आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel