लखीसराय.
आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए महिला संवाद कार्यक्रम में गांव की महिलाएं बिहार में हुए महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन की गाथा महिलाएं खुद सुना रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे समाज के नवनिर्माण की पटकथा लिखी जा रही है जहां सभी की इच्छाएं एवं आकांक्षाएं पूरी होंगी. महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है, जहां वे अपनी आकांक्षाओं को खुलकर साझा कर रही हैं. वे स्थानीय समस्याओं नाली एवं जल निकासी की व्यवस्था, नल-जल और सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक भवन एवं पुस्तकालय की स्थापना, विद्यालयों की उपलब्धता एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी, रोजगार के स्थानीय अवसर, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन में वृद्धि आदि पर चर्चा कर रही हैं. इस पहल से महिलाओं को अपनी आवाज बुलंद करने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. इस दौरान महिलाओं को दहेज व बाल विवाह के खिलाफ, नशा मुक्ति व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सामूहिक शपथ भी दिलायी जा रही है. सोमवार को लखीसराय सदर में शांति ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में एवं प्रतिज्ञा ग्राम संगठन द्वारा मोरमा गांव में, बड़हिया में उजाला ग्राम संगठन दवारा डुमरी गांव में एवं जीवनदीप ग्राम संगठन दवारा लक्ष्मीपुर गांव में, सूर्यगढ़ा मां भगवती ग्राम संगठन द्वारा ताजपुर गांव में एवं नव ज्योति ग्राम संगठन द्वारा बंशीपुर गांव में, हलसी में सुहानी ग्राम संगठन द्वारा सांढ़माफ गांव में एवं चांद ग्राम संगठन द्वारा मोहद्दीनगर गांव में तथा चानन में संतोषी ग्राम संगठन द्वारा भलुही एवं नारी कल्याण ग्राम संगठन द्वारा कुंदर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है