17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन

कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन

लखीसराय. कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रदेश संरक्षक जगदीश पंडित का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन के समाचार सुनते ही समिति व समाज के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 के वार्ड आयुक्त अमरजीत प्रजापति ने बताया कि बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति लखीसराय के लिए आज का दिन बहुत ही दुखद रहा. समन्वय समिति के प्रदेश संरक्षक राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश पंडित जी का स्वर्गवास हो गया. लखीसराय में परिवार को चलाते हुए 1980 से समाज में लगे हुए थे आज उनकी मृत्यु से प्रजापति समाज बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के प्रजापति समाज सदमा में है, कोई ऐसा जिला या कोई ऐसा राज्य नहीं रहा होगा जहां पर जगदीश बाबू ने घूम-घूमकर संगठन को मजबूत नहीं किया हो.

उन्होंने कहा कि जगदीश बाबू मजदूरी करके अपने पांच पुत्रों व दो पुत्रियों को पढ़ाया लिखाया जो अभी कोई सीबीआई में तो कोई शिक्षक बनकर समाज को एक दिशा दे रहे हैं. वार्ड आयुक्त ने कहा कि जगदीश बाबू के निधन से समाज में जो खालीपन आया है, उस खालीपन को कहीं भरा नहीं जा सकता है. जगदीश बाबू के निधन पर डॉ ब्रजेंद्र कुमार, राजेश पंडित, शैलेंद्र कुमार अधविक्ता, संजय प्रजापति, विशुनदेव पंडित, प्रयाग पंडित, गोपाल पंडित, शैलेश पंडित, अर्जुन पंडित, राजेंद्र पंडित सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें