19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पचेना गांव में युवक की हत्या, पिता समेत तीन पुत्रों को किया नामजद प्राथमिकी दर्ज

पचेना गांव में युवक की हत्या, पिता समेत तीन पुत्रों को किया नामजद प्राथमिकी दर्ज

एफएसएल टीम पहुंचकर लिया घटनास्थल से उठाया सैंपल लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के पचेना गांव में एक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या को लेकर युवक के पिता ने टाउन थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक व्यक्ति व उसके तीन पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पचेना गांव निवासी रामबालक यादव के 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की गांव के ही श्रवण यादव व उनके पुत्र सूरज यादव, कन्हैया यादव उर्फ टुन्ना यादव एवं राहुल यादव पर हत्या हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के पिता रामबालक यादव ने टाउन थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 14 मार्च की रात्रि आठ बजे जब उनके पुत्र गोलू कुमार खाना खाकर सोने जा रहा था, उसी वक्त श्रवण यादव के पुत्र सूरज कुमार यादव उनके पुत्र गोलू को बुलाने के लिए घर पहुंचा. उनके द्वारा पूछे जाने पर कहा गया कि गोलू सो रहा है, लेकिन सूरज की आवाज सुनकर गोलू जब बाहर आया तो सूरज ने कहा कि होली का गाना गाकर तीन-चार घंटे में लौट जायेंगे. गोलू बाहर निकल गया. वह निश्चिंत होकर सो गये. सुबह चार एवं पांच बजे के बीच उठकर वह मवेशी को चारा दे रहा था उसी वक्त श्रवण यादव अपने तीनों पुत्रों के साथ गोलू का शव फेंक कर भागने लगा. शव को जब उन्होंने देखा तो वह गोलू था. थानाध्यक्ष ने बताया कि 16 मार्च को एफएसएल टीम की जांच पड़ताल की गयी है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel