13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे पटरी के उपर से गुजरी कजरा सोलर पावर का हाईटेंशन वायर

कजरा स्थित सोलर पावर प्लांट के कार्यप्रणाली में शुक्रवार को एक बड़ा व महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया गया

रेलवे, विद्युत व सोलर प्लांट के कर्मी व पदाधिकारी रहे मौजूद

कजरा. कजरा स्थित सोलर पावर प्लांट के कार्यप्रणाली में शुक्रवार को एक बड़ा व महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया गया. सोलर पावर प्लांट से निकलने वाली हाई टेंशन वायर रेलवे पटरी को सफलतापूर्वक क्रॉस कर लिया, जिसे लेकर पूरे इलाके में उत्सुकता बनी हुई थी. इस कार्य के दौरान रेलवे प्रशासन, एलएंडटी कंपनी के इंजीनियरों, बिजली विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहे. सुरक्षा मानकों के तहत किये गये इस ऑपरेशन को परियोजना का सबसे चुनौतीपूर्ण चरण माना जा रहा था. कजरा सोलर पावर प्लांट क्षेत्र में उर्जा उत्पादन और सप्लाई को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. प्लांट में तैयार होने वाली बिजली को हाई टेंशन लाइन के जरिये ग्रिड तक पहुंचना है, जिसके लिए रेलवे लाइन क्रॉसिंग तकनीक और सुरक्षा दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील कार्य था. सुबह से ही इंजीनियरों और विशेषज्ञों की टीम इस प्रक्रिया में लगी रही. ट्रेªन संचालन के समय और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना पहले से तैयार की गयी थी ताकि किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. रेलवे अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी गतिविधि की मॉनिटरिंग की. इस कार्य के पूरा होने के बाद अधिकारियों ने इस परियोजना के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. उनका कहना है कि अब अगला चरण ग्रिड कनेक्शन और परीक्षण का होगा, जिसके बाद कजरा क्षेत्र को स्वच्छ उर्जा आपूर्ति का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

—————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel