30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल युवा कार्यक्रम में लक्ष्य से अधिक आवेदन

18 केंद्र के माध्यम से दिया जा रहा प्रशिक्षण, डीडीसी ने डीआरसीसी का किया निरीक्षण

लखीसराय. जिला मुख्यालय के समीप जमुई रोड में महिसोना स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का गुरुवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने निरीक्षण किया. इस क्रम में सर्वर रूम, कैंटीन, प्रतीक्षा हॉल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय तथा गार्डेन आदि का निरीक्षण कर और भी बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग, मेनटेन एवं क्रियाशील रखने हेतु निर्देशित किया गया. निरीक्षण के उपरांत डीआरसीसी के माध्यम से संचालित तीन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा भी की. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के इस वित्तीय वर्ष में 1090 के लक्ष्य के विरुद्ध 1061 आवेदन प्राप्त हुए, जो लक्ष्य का 97.34 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना मे लक्ष्य 2562 के विरुद्ध 963 आवेदन प्राप्त हुए जो लक्ष्य का मात्र 37.59 प्रतिशत है. लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं मिलने के संबंध में बताया गया कि यह योजना वैसे लोगों के लिए है जो 12वीं उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई छोड़ चुके हैं एवं जिनकी उम्र 20-25 वर्ष के बीच है, उन्हें रोजगार तलाशने के दौरान एक हजार रुपया प्रतिमाह सहायता के तौर पर दिया जाता है. वर्तमान में बहुत कम ही लोग है, जो 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ते हैं. इस कारण योजना की उपलब्धि कम है. इधर, कुशल युवा कार्यक्रम में लक्ष्य 52 सौ के विरुद्ध 7071 आवेदन प्राप्त हुए जो लक्ष्य का 135.98 प्रतिशत है. लक्ष्य से अधिक प्राप्त आवेदन के बावजूद सभी अभ्यर्थियों का जिला में कार्यरत 18 प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड कौशल विकास केंद्र बड़हिया एवं रामगढ़ चौक बंद है. इसे क्रियाशील कराने हेतु संबंधित से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया. तीनों योजनाओं को और भी प्रभावशाली ढंग से पात्र लोगों तक पहुंचाने हेतु व्यापक काउंसेलिंग कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान डीआरडीए के डायरेक्टर नीरज कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक संजय कुमार, सहायक प्रबंधक नवीन भास्कर चौधरी तथा कंचन सिन्हा सहित सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें