24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी व प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आगामी 10 अगस्त से 17 दिनों तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम बैठक की गयी.

फोटो संख्या 13- बैठक में उपस्थित बीडीओ गौतम सिन्हा प्रतिनिधि, रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आगामी 10 अगस्त से 17 दिनों तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम बैठक की गयी. जिसमें कहा गया कि 14 दिनों तक क्षेत्र में परिभ्रमण कर आशा एवं स्वयंसेवकों के द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलायेंगे. वहीं तीन दिनों तक विद्यालय में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. साथ ही साथ बताया गया कि फाइलेरिया जिसको हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है. उससे बचाव के लिए प्रतिवर्ष साल में एक खुराक के तौर पर डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं आईभर मेक्टिन की गोली का सेवन कर लेने से इस गंभीर रोग से बचा जा सकता है. इस दवा का सेवन दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे गर्भवती महिलाएं, धात्री माता एवं गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति नहीं करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 54 दल बनाया गया है. इन सभी दलों के द्वारा घर-घर परिभ्रमण कर अपनी उपस्थिति में दवा खिलायेंगे. दवा सभी लोगों को भोजन करने के उपरांत ही खाना है. इस दवा के साल में मात्र एक खुराक सेवन करने से फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से लोग बच सकते हैं. इसलिए सभी लोगों को इसका सेवन करना चाहिए.बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमृता सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कंचन प्रबंधक अरुण कुमार, पीसीआई के एएसएमसी अमित कुमार, पर्यवेक्षक रत्नेश चंद्र पांडेय एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे. ———————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें