सूर्यगढ़ा. 22 से 27 फरवरी तक चल रहे बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम एवं 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि का त्यौहार को लेकर मंगलवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में थानाध्यक्ष भगवान राम ने स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा किया गया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के अलावा, नशाबंदी, ब्लड डोनेशन कैंप, पुलिस पब्लिक रिलेशन को मजबूत बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम चरण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बुधवार को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. वार्ड पार्षद अमित पटेल ने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर गौरी शंकर धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. इसलिए यहां प्रशासन सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की व्यवस्था करें. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के जुलूस के लिए एसडीओ कार्यालय से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. बैठक में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव दुर्गा महावीर मंदिर से गौरी शंकर धाम तक निकलने वाले भव्य शिव बारात को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखना पर चर्चा हुई. मौके पर दवा कारोबारी विजय यादव, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, नगर परिषद सूर्यगढ़ा के मुख्य सभापति रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, उर्वरक विक्रेता अजय ठाकुर, वार्ड पार्षद सह पैक्स अध्यक्ष अमृत भाई पटेल, अमलेश कुमार, गौतम कुमार, जदयू नेता मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी, अनिल कुमार वर्मा, पप्पू केडिया, अनुज सिंह, नसीम कुरैशी, अंगद कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है