25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अशोक धाम में 18 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह

अशोक धाम में 18 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. जिले के चर्चित अशोक धाम मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री इंद्रदमेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से डेढ़ दर्जन वर-वधू की सामूहिक शादियां करायी गयी. मंदिर के पुजारियों के मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान विद्वान पंडित द्वारा सभी विधि-विधान को पूरा किया गया. शादी के दौरान वर-वधु के पक्ष से अन्य लोग मौजूद थे. शादी को लेकर वर एवं वधु को ट्रस्ट के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा गिफ्ट भी दिया गया. जिसमें घर में इस्तेमाल होने वाली जीवनोपयोगी सामग्री बर्तन, चादर तकिया खोल, पंखा, ट्रक, चांदी के जेवरात आदि शामिल थे. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट की ओर से वर वधू के परिवार के खाने पीने की भी व्यवस्था निशुल्क की गयी थी. शादी पूर्ण होने के उपरांत मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघानिया, विजय बंका, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, शंभू सिंह, सीताराम सिंह, प्रो. मनोरंजन कुमार, डॉ कंचन सहित अन्य ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर उन्हें उपहार भेंट किया. मौके पर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खर्चीली शादियों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सही संदेश भी जाता है. वहीं एसपी अजय कुमार ने भी मंदिर ट्रस्ट की ओर से होने वाले इस आयोजन की सराहना की. बता दें श्री इंद्रदमेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर पिछले 21 वर्ष से अधिक समय तक वर-वधू की जोड़ी की शादी विवाह समारोह पूर्वक कराया जाता है. ट्रस्ट के अध्यक्ष डीएम के द्वारा प्रत्येक वर्ष वर-वधू की शादी कराकर उन्हें आशीर्वाद एवं गिफ्ट देते हैं. मंदिर ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन करने का उद्देश्य बाल विवाह को रोकना तथा दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा देना है. पूर्व से हो रहे आयोजन से प्रभावी होकर पटना की एक सामाजिक कार्य करता वैष्णवी भाग्यश्री सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन को देखने आयीं. जिनके सकारात्मक प्रयास से प्रतिवर्ष दिव्यांग जोड़ों की शादियां करायी जाती हैं और उन्होंने यह आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में अशोक धाम मंदिर परिसर से भी दिव्यांग जोड़ों की शादी करवायेंगी.

सामूहिक विवाह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी था इंतजाम

अशोक धाम मंदिर परिसर में सोमवार को सामूहिक विवाह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी इंतजाम रखा गया था. जिसमें भागलपुर से कलाकारों ने एक से बढ़कर विवाह से संबंधित गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भागलपुर से आये गायक धनंजय कुमार अपने मधुर गीतों से सबका मन मोह लिया. जिसमें उन्हें तबले पर विवेक नंदन, पैड पर छोटू कुमार तथा की पैड पर संजय कुमार संगत दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel