पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व देसी कट्टा किया बरामद
लखीसराय. जिले के किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान मंदिर के समीप एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट एवं गोलीबारी की घटना होने की सूचना प्राप्त है. मिली जानकारी के अनुसार चननिया निवासी अर्जुन यादव के पुत्र पंकज यादव अपने घर से रात्रि के आठ बजे के बाद ससुराल दाढ़ीसीर जा रहा था कि रास्ते में जलप्पा स्थान के समीप कुछ लोगों ने उसपर गोली चला दी. जब पंकज घबराकर बाइक से गिर पड़ा तब अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित के पिता के द्वारा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान घटनास्थल से एक देशी कट्टा सहित एक बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है