एसपी के निर्देश पर थाना परिसर में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन पूरी तरह है सजग : थानाध्यक्ष
लखीसराय. जिले की तेतरहाट थाना की पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकारों को लेकर समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एसपी अजय कुमार के निर्देश पर तेतरहाट थाना परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय की नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल तेतरहाट एवं पैरामेडिकल संस्थान की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया. थानाध्यक्ष ने छात्राओं को लड़कियों के साथ बढ़ते साइबर अपराध, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ व घरेलू हिंसा जैसे जघन्य अपराधों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने हाल ही में लागू हुए नये कानूनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. किसी भी अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है, इसलिए बिना घबराये अपनी शिकायत थाना में दर्ज करायें. थाना आम जनता के लिए है, डरने की जरूरत नहीं. थाना में शून्य एफआईआर की भी व्यवस्था की गयी हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को पुलिस-फ्रेंडली माहौल में थाना भ्रमण कराया गया. उन्हें एफआईआर की प्रक्रिया, पुलिस की दैनिक कार्यप्रणाली एवं कानून संरक्षण संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया. इसी क्रम में थाना परिसर में छात्राओं और पुलिस कर्मियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. थाना आने पर छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज से पहले वे थाना को लेकर डरी हुई रहती थीं, लेकिन पुलिस अधिकारियों से प्रत्यक्ष बातचीत और थाना भ्रमण ने उनके सभी भ्रम दूर कर दिया. इस कार्यक्रम ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार, एसआई रमेश पासवान, कुंदन कुमार, एएसआई सूर्यनारायण यादव, धर्मेंद्र कुमार, पारामेडिकल के कृष्णपाल, छात्रा लक्ष्मी कुमारी, सुषमा कुमारी सहित थाना के सभी कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

