लखीसराय. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंदर में पिछले 24 दिनों से चल रहे रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मंगलवार को समापन हो गया. प्रशिक्षण में 25 छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षक यदुवंशी कुमार ने बताया कि सभी छात्राओं को हर कठिन परिस्थिति में आत्मरक्षा करने की तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि छात्राओं को पंच, किक, ब्लॉक जैसी मूल आत्मरक्षा तकनीक के साथ पेन, सेफ्टी पेन, मिर्ची स्प्रे जैसी सुरक्षा उपकरणों का आपात स्थिति में उपयोग करना सिखाया गया. इसके अलावे छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जानकारी दी गयी. सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रशिक्षक यदुवंशी कुमार एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक तारा भूषण बरनवाल के द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षक यदुवंशी कुमार ने बताया कि आज के आधुनिक युग में लड़कियों पर हो रहे अत्याचार की रक्षा इस प्रशिक्षण से की जा सकती है. इस प्रशिक्षण से इस पर बहुत हद तक को पाया जा सकता है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं में से दो छात्रा अपने विद्यालय में 66 दिनों का प्रशिक्षण देने का काम करेगी. इस अवसर पर अर्चना कुमारी, बृजेश कुमार, आरूषी वर्मा, अमरेश कुमार, आरिफ अंसारी सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है