9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय में तीन सगी बहनों को हमसफर एक्सप्रेस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत

Lakhisarai Railway Tragedy News: बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसे में तीन सगी बहनों की जान चली गई. यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई, जहां तीनों बहनें पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन से उतरकर अप लाइन क्रॉस कर रही थीं.

Lakhisarai Railway Tragedy News: बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसे में तीन सगी बहनों की जान चली गई. यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई, जहां तीनों बहनें पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर(13208) ट्रेन से उतरकर अप लाइन क्रॉस कर रही थीं. अचानक तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस(22465) आ गई और तीनों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Whatsapp Image 2025 01 09 At 3.48.52 Pm 2
लखीसराय में तीन सगी बहनों को हमसफर एक्सप्रेस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत 3

शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुआ दर्दनाक हादसा

मृतकों की पहचान पिपरिया निवासी संसर देवी, पीरगौरा निवासी चम्पा देवी, और राधा देवी के रूप में हुई है. तीनों बहनें गोपालपुर गांव में अपने बहनोई साधु मंडल के पिता शंभू मंडल के श्राद्ध कार्यक्रम में ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रही थीं. घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे लाइन पार करते समय महिलाओं को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel