लखीसराय. बिहार सरकार ने राज्य के 28 जिलों में लोक अभियोजकों की तैनाती कर दी है, जिसमें जिला व्यवहार न्यायालय में इस पद के लिए वरीय अधिवक्ता कुमारी बबीता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही सरकार ने राज्य के 27 जिलों में सरकारी वकीलों की भी तैनाती की है, जिसमें डॉ श्रीनिवास प्रसाद सिंह का चयन किया गया है. चयनित किये गये दोनों अधिवक्ताओं का कार्यकाल तीन साल का होगा. कुमारी बबीता को लोक अभियोजक व डॉ श्रीनिवास सिंह को सरकारी वकील बनाये जाने पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने बधाई दी है. विदित हो कि लोक अभियोजक बनीं कुमारी बबीता व्यवहार न्यायालय से जुड़े कई पदों को भी सुशोभित कर चुकी हैं, जिसमें जिला विधिक संघ के कोषाध्यक्ष, पॉक्सो में स्पेशल पीपी, डालसा में रिटेनर अधिवक्ता सहित अन्य पद पर रहीं है. वे लखीसराय कोर्ट में वर्ष 2003 से लगातार वकालत कर रहीं है. डॉ श्रीनिवास प्रसाद सिंह जिला विधिक संघ के अध्यक्ष व महासचिव पद पर भी रह चुके हैं. वे वर्ष 1983 से मुंगेर कोर्ट से वकालत शुरू किये तथा लखीसराय जिला बनने के बाद 1995 से लगातार स्थानीय कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे डीएम, एडीएम, एसडीओ या सिविल कोर्ट में जो भी सरकार के खिलाफ जो भी दीवानी वाद आयेगा, जिसमें सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है