कजरा.
आवासीय कस्तूरबा विद्यालय कजरा में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी की 156वीं जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम में मौजूद वार्डेन नवनीत कुमारी, नीतू कुमारी शिक्षिका निरूपा, अंजु कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान लगभग 50 बच्चों व स्टाफकर्मी के साथ कस्तूरबा गांधी 156वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वार्डेन नीतू कुमारी ने बताया कि आज के इस समारोह के लिए बच्चियों ने काफी धूमधाम से तैयारी की थी जो आज देखने को मिला साथ ही आज कस्तूरबा गांधी का जन्मदिवस मनाने के साथ साथ आठवी पास कुल 41 बच्चियां का विदाई समारोह भी था.41 बच्चियों को दी गयी विदायी
कस्तूरबा विद्यालय से आठवीं पास बच्चियों का आज विदाई समारोह भी था. ये वही बच्चियों है जिन्होने इस विद्यालय से आठवीं पास कर आगे की पढ़ाई के लिए दूसरी विद्यालय में अपना नामांकन के लिए विदा ली. इन सभी बच्चियों को स्कूल बैग, छाता, कॉपी, नवमी क्लास का किताब, कलम देकर नये भविष्य की शुभकामनाएं के साथ विदा किया गया.व्यवस्था की कमी के कारण छोड़ना होता है विद्यालय
कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ रही आठवीं की छात्रा को इसलिए विद्यालय छोड़कर जाना होता है क्योंकि यह विद्यालय आठवीं तक ही है. यहां से निकलने के बाद कई छात्राओं की पढ़ाई छूट जाती है. क्योंकि इनके माता पिता के पास पैसे का अभाव के कारण अपने बच्चे को दूसरे विद्यालय और दूरदराज के विद्यालय में भेज नहीं पाते. अगर सरकार इसी विद्यालय को कम से कम 12वीं तक कर दे तो इनका भविष्य संवर जायेगा.कक्षा छह के लिए नये सत्र का नामांकन शुरू
कस्तुरबा विद्यालय कजरा में कक्षा छह में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है. जो भी लोग अपने बच्चे का नामांकन कराना चाहते है वे जल्द ही इस विद्यालय आकर वार्डेन से मिलकर अपनी सीट बुक करा ले यहां नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है