-प्रत्येक पंचायत में 15 लाख रुपये की लागत से होना है जीविका भवन का निर्माण
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित नीमा गांव में प्रखंड स्तरीय जीविका भवन निर्माण कराया गया है. जिससे जीविका दीदी को अपने भवन में बैठकर मीटिंग और अपने ग्रुप से संबंधित काम का निपटारा कर सकेंगी. जीविका समूह को सशक्त बनाने को लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसी के तहत नीमा गांव जीविका भवन प्राक्कलित राशि 14 लाख 57 हजार 659 से निर्माण कराया गया है. प्रखंड स्तरीय जीविका भवन में तमाम सुविधा उपलब्ध हैं. भवन निर्माण होने से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी. जीविका भवन में कार्यालय के साथ ही मीटिंग के लिए सभागार की सुविधा उपलब्ध है. भवन में बिजली की वायरिंग व अन्य सामान लगाये गये हैं. जल संचय को लेकर सोख्ता एवं पेयजल के लिए बोरिंग की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जीविका के बीपीएम धर्मवीर कुमार ने बताया कि संवेदक द्वारा अभी तक नवनिर्मित भवन को विभाग को सौंपा नहीं गया है. जिसको लेकर काम करने में भी प्रखंड के लोगों को दिक्कत की सामना करना पड़ रहा है. कई बार विभाग को लिखित सूचना के माध्यम से भी जानकारी दी, लेकिन अभी तक नहीं अनुपालन किया गया. वहीं बीपीएम ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में जीविका भवन का निर्माण कराया जाना है, जिसके तहत अभी नीमा गांव में भवन का निर्माण किया गया है. जहां से अभी प्रखंड स्तरीय कार्य संचालित किया जायेगा. हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर मुखिया द्वारा भवन निर्माण कार्य करा लिया गया है. उद्घाटन के बाद इसे जीविका दीदी को सौंप दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है