प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा
चानन.
प्रखंड के ई-किसान भवन के सभा कक्ष में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल ने की. जबकि संचालन प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने किया. बैठक के शुरू होने से पहले सदस्य व पार्टी के पदाधिकारी को अंग वस्त्र व एक एक पौधे को देकर सम्मानित किया गया. बैठक में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों का समीक्षा करना था. बैठक में कई प्रमुख विभागों से संबंधित शिकायत व सुझाव को पटल पर रखा गया. मौके पर नल जल, चापाकल, बिजली, शिक्षा सहित अन्य विभाग का मामला सदन छाया रहा. पूनम देवी के द्वारा पानी की समस्या को सदन में रखा गया. राजपति महतो के द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज का मांग को पटल पर रखा गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, अंचलाधिकारी रवि कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी कुमार डॉ सुजीत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजली कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. एजाज आलम, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष उमेश महतो, सुरेश चंद्रवंशी, जय प्रकाश पासवान, शंकर यादव, पप्पू यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है