पीरीबाजार. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मालदा मंडल अंतर्गत जमालपुर के सहायक अभियंता राजीव कुमार द्वारा निर्माणाधीन अभयपुर रेलवे स्टेशन के नये भवन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष कुमार ने स्टेशन पर हो रहे कार्यों की विशेष जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जल्द ही स्टेशन के नये भवन में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगी. जिसमें बुकिंग काउंटर के पास 90 इंच का डिजिटल ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, एक करोड़ से अधिक लागत का नया फुट ओवर ब्रिज जिसका निकास प्लेटफॉर्म के अलावा पोर्टिको में होगा. जिससे आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. साथ ही कॉमन लूप बनाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही कॉमन लूप की व्यवस्था होगी. जिससे किऊल से आने वाली कोई भी ट्रेन किसी भी प्लेटफॉर्म पर जा सकती है. साथ ही ट्रेन कोच इंडिकेशन डिस्प्ले बोर्ड का कार्य शुरू हो चुका है व उसकी टेस्टिंग की जा चुकी है. 10 दिनों के अंदर कोच इंडिकेशन बोर्ड का फायदा यात्रियों को मिलने लगेगा. यात्री कोच इंडिकेशन डिस्प्ले बोर्ड के जरिये आसानी से अपने आरक्षित कोच तक आसानी से पहुंच सकते हैं. जल्द ही यात्री अभयपुर रेलवे स्टेशन एक मॉडल स्टेशन के रूप में देखा जायेगा. इस दौरान सहायक अभियंता राजीव कुमार के साथ स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

