सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार ने विकास मित्रों के साथ बैठक कर साप्ताहिक कार्यों का मूल्यांकन किया. बैठक में विकास मित्रों से जानकारी प्राप्त किया गया कि महादलित टोला में आंगनबाड़ी केंद्र है अथवा नहीं. महादलित टोला से कितनी दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र है. उक्त रिपोर्ट को विकास पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे विकास मित्रों से आवास सर्वेक्षण एवं शौचालय विभिन्न महादलित टोला एवं महादलित परिवार को लेकर रिपोर्ट मांगा गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 18 फरवरी से 28 फरवरी आवास सर्वेक्षण का कार्य किया गया. अब जानकारी प्राप्त किया जा रहा है कि कितना महादलित परिवार आवास प्लस पोर्टल में सम्मिलित होने से वंचित रह गये. इसकी रिपोर्ट विकास रजिस्टर पर अपलोड करना है. बैठक में जॉब कार्ड से वंचित महादलित की सूची मांगी गयी ताकि आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें मनरेगा कार्यालय से जॉब कार्ड दिलाया जा सके तथा आवास सर्वेक्षण में भी उनका नाम जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है