लखीसराय.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को डीइओ यदुवंश राम ने सभी विद्यालय प्रधान को आवश्यक निर्देश दिया. डीइओ ने सभी प्रधान से विद्यालय प्रधानों को जमीन का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जमीन के रकबा के बारे डीइओ ने प्रधान से जानकारी ली. वहीं उपलब्ध जमीन की जमाबंदी कायम हुआ या नहीं. जिस जमीन की जमाबंदी नहीं हुई, उसकी जमाबंदी कायम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने का निर्देश दिया गया. भूमिहीन विद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने को लेकर भी जानकारी दी गयी. वीसी के माध्यम से कहा गया कि विद्यालय के प्ले ग्राउंड भवन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है