लखीसराय. भारत स्वाभिमान न्यास लखीसराय के तत्वाधान में शहर के नाथ स्कूल परिसर में दो दिवसीय योग सत्र संपन्न हुआ. रविवार को नवरात्रि के प्रथम दिन नव वर्ष योग सत्र एवं हवन के साथ योग सत्र शुरू हुआ था. दो दिवसीय कार्यक्रम में खेचरी मुद्रा, प्राण मुद्रा, वायु मुद्रा, शीतली प्राणायाम, शीतकारी प्राणायाम एवं अपामार्ग जैसे जड़ी बूटियों का कैसे प्रयोग इस नवरात्रि में कैसे करें, इसके बारे में योगाचार्य ज्वाला ने साधकों को विस्तार पूर्वक बताया. जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने नौ दिन लोगों को संयमित रहने के गुण साधकों को सिखाये. साथ ही उन्होंने संगठन की शक्ति के बारे में भी साधकों को बताया. संरक्षक विश्वनाथ प्रसाद ने नवरात्रि पूजा के महत्व को लोगों को बताया. उन्होंने कम से कम प्रथम दिन एवं नौवें दिन साधकों को विशेष रूप से उपवास के महत्व को बताया. कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के किसान प्रभारी आनंदी मंडल, योग शिक्षक रंजीत जी, कार्यकर्ता चुन्नू जी, संगठन के महामंत्री ममता जी सहित कई वरिष्ठ योग शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहीं. जिला प्रभारी ने अगले रविवार को भी इस प्रकार का प्रशिक्षण आयोजन की अपनी मंशा जाहिर की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यासागर जी ने की. मौके पर इंद्रजीत जी, मयंक जी, अशोक जी जैसे कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. दो दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन नाथ अमिताभ के संबोधन से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है