23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में प्रभारी मंत्री के आदेश को ताक पर रखता है विद्युत विभाग

लखीसराय में प्रभारी मंत्री के आदेश को ताक पर रखता है विद्युत विभाग

लखीसराय. तत्कालीन जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार एवं वर्तमान प्रभारी मंत्री नीरज कुमार की अध्यक्षता में विगत दिनों अनुश्रवण समिति की बैठक में विद्युत विभाग का नप के सभी वार्डो के जर्जर तार एवं पोल बदलने का निर्देश दिया गया था, लेकिन महीनों बीत जाने पर भी उक्त दोनों प्रभारी के निर्देश का उल्लंघन किया गया. नप सभापति अरविंद पासवान ने उपरोक्त बातों जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा भी वार्ड नंबर 15 एवं 16 के जर्जर तार एवं पोल को बदलने का पात्र लिखा था लेकिन अब एक तार एवं पोल को बदला नहीं गया. उन्होंने बताया कि अगर कोई हादसा होती है तो बिजली विभाग के अधिकारी पर व्यक्तिगत रूप से एफआईआर दर्ज कराया जायेगा.

बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के द्वारा जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें अनियमितता पाये जाने पर कुल पांच पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है. जिसमें सूर्यगढ़ा बीडीओ, सीओ, पीएचसी प्रभारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी शामिल हैं. सभी को दो दिनों के अंदन स्पष्टीकरण में दर्शाये गये बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें