25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्र से अब गांव के वंचित बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भनपुरा पंचायत के तरहारी गांव में 15 लाख 91 हजार 647 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 138 का बुधवार को उद्घाटन किया गया.

तरहारी में मॉडल आंगनबाड़ी का हाईकोर्ट जज ने किया उद्घाटन हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भनपुरा पंचायत के तरहारी गांव में 15 लाख 91 हजार 647 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 138 का बुधवार को उद्घाटन किया गया. केंद्र का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद, आइसीडीएस निदेशक कौशल किशोर, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र में कमरे का विद्युतीकरण, शौचालय, बच्चों को खेलने के लिए खिलौना, किताब, खेल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करायी गयी है. ताकि इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सके. अति सुदूर क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से गांव के वंचित बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगी. साथ ही उनका भविष्य भी उज्जवल होगा. हाईकोर्ट के जज श्री प्रसाद ने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बच्चे यहां खुशी-खुशी खेल के साथ पढ़ाई करेंगे. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. पटना हाई कोर्ट जज श्री प्रसाद ने कहा कि आज उनके गांव तरहरी में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस आंगनबाड़ी को खोलने में अहम भूमिका अंचलाधिकारी ने निभायी, जिनके द्वारा भूमि दिया गया. पूरे गांव के तरफ से अंचलाधिकारी एवं जिले के पूरे पदाधिकारी का आभार प्रकट किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, शिक्षक नेता विपिन बिहारी भारती एवं क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel