प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में शोकसभा आयोजित, शिक्षकों और छात्रों ने दी श्रद्धांजलि बड़हिया. शिक्षांचल बड़हिया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में गुरुवार को पूर्व प्रधान शिक्षिका स्वर्गीय शांति कुमारी की 11वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व भावनाओं के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से एक शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक संजय कुमार ने की, जबकि संचालन पूर्व प्रधान शिक्षक शैलेंद्र प्रसाद पटेल ने किया. उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय शांति कुमारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. प्रधान शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि शांति कुमारी एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व बच्चों के प्रति स्नेहशील शिक्षिका थीं. 13 नवंबर 2014 को विद्यालय से घर लौटते समय डुमरी मोड़ के पास सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. पूर्व प्रधान शिक्षक शैलेंद्र प्रसाद पटेल ने कहा कि उनके सानिध्य में कार्य करना प्रेरणादायक अनुभव रहा. वे समय की पाबंद और विद्यालय के शैक्षणिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाली शिक्षिका थीं. कार्यक्रम में सहायक शिक्षिका रेखा कुमारी, सरोज भारती, अनंत कुमार आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर रसोइया ममता देवी, किरण देवी, पूनम कुमारी, पुष्पम कुमारी, शुभम कुमार, शिवम कुमार, रवि किशन कुमार, आरती कुमारी, सुप्रिया कुमारी, धर्मराज कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

