15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के दो चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदान किये प्रशस्ति-पत्र

सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि भव्या एप्प द्वारा इनका चयन हुआ है.

भव्या एप्प द्वारा चयनित हुए ओपीडी में सर्वाधिक मरीज देखने के लिए मिला पत्र रेफरल अस्पताल बड़हिया एवं सामुदायिक केंद्र सूर्यगढ़ा के चिकित्सा-पदाधिकारी को मिला प्रशस्ति-पत्र लखीसराय. जिले के दो चिकित्सा-पदाधिकारी को ओपीडी में सर्वाधिक मरीजों के इलाज के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. ये पत्र बड़हिया रेफरल अस्पताल के डॉ उमेश प्रसाद सिंह एवं सामुदायिक केंद्र सूर्यगढ़ा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय सिंह को ये प्रशस्ति-पत्र दिया गया है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि भव्या एप्प द्वारा इनका चयन हुआ है. इस तरह के प्रशंसा-पत्र मिलने से चिकित्सों का हौसला अफजाई होगा एवं वे चिकित्सा के दुनिया में अपनी भागीदारी को और अधिक सुनिश्चित करेंगे. जिसके फलस्वरूप लोगों को अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिलने में कठिनाई नहीं होगी. डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि भव्या बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, ये एक सॉफ्टवेयर एप्प है, जिसका पूरा नाम ””बिहार हेल्थ एप्लीकेशन विजनरी योजना फॉर ऑल”” है. इसे राज्य सरकार ने अपने स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने के साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर रोगियों का डेटा संग्रह करने के लिए लागू किया है. भव्या में पंजीकरण कराने के लिए रोगी को अपना आधार नंबर एवं इससे लिंक मोबाइल नंबर बताना होता है. इसके बाद उनका पंजीकरण पूरा हो जाता है. पंजीकरण के बाद, मरीज को 14 अंकों का आभा नंबर दिया जाता है. इस एप्प के माध्यम से मरीजों को बार-बार पर्ची कटवाने या लाने की जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे इलाज की प्रक्रिया पेपरलेस हो जाती है. उन्होंने बताया की इस एप्प पर पंजीकरण के बाद जब चिकित्सक के देखने के बाद मरीज का सारा विवरण जैसे मरीज को क्या बीमारी है उसे क्या-क्या दवा दी गयी, क्या जांच हुआ एवं उसका रिपोर्ट भी अपलोड किया जाता है. जिसे जब भी वो मरीज फिर से कभी इलाज के लिए आये तो उसके पिछले विवरण के लिए कोई पूछताछ नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel