सूर्यगढ़ा. बिहार दिवस के दूसरे दिन सूर्यगढ़ा प्रखंड के कवादपुर पंचायत अंतर्गत रेपुरा मुसहरी ग्राम के झुग्गी-झोपड़ी में जीवन-यापन कर रहे लोगों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें राधा डेंटल केयर मुंगेर के दंत चिकित्सक उदय शंकर ने दांत-मुंह से संबंधित रोगों से बचाव के विषय में वहां के लोगों को जानकारी देते हुए सावधानी रखने की बात कही और उपस्थित लोगों को टूथपेस्ट जेल व दर्द निवारक दवाओं का मुफ्त वितरण किया. साथ में लाइफ प्वाइंट मुंगेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विकास ने भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनीपार के शिक्षक संदेश पटेल ने बिहार दिवस के विषय और बच्चों को विद्यालय भेजने और सरकार द्वारा दिये जा रहे सरकारी लाभकारी शैक्षणिक योजनाओं को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है