सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र कीसैदपुरा पंचायत अंतर्गत रहाटपुर गांव से एक 18 वर्षीय युवती विगत चार अप्रैल से ही अपने घर से लापता है. युवती के पिता द्वारा मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें गांव के ही बबन पासवान, उसकी पत्नी रीता देवी तथा पुत्र कन्हैया कुमार पर युवती को बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा है कि जिस समय से युवती घर से गायब है, उसके थोड़ी देर पहले ही बबन पासवान एवं उसकी पत्नी रीता देवी शिकायतकर्ता के घर पर आकर उसकी पुत्री को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. तब युवती उसके साथ नहीं गयी थी. युवती के परिवार जनों के मुताबिक काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है और मोबाइल स्विच ऑफ है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है