लखीसराय. जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पिता के ही दोस्त के द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में बड़हिया थाना में पिता के ही दोस्त को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि बच्ची के परिजनों के द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि बच्ची के पिता के दोस्त राघवेंद्र सिंह के द्वारा बच्ची के साथ छेड़खानी की गयी है. जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया. वहीं मामले में बच्ची का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है. वहीं बच्ची के मेडिकल कराये जाने की बात पर थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची व उसके परिजनों ने मेडिकल जांच कराने से इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है