14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निराकरण नहीं हुये भूमि व राजस्व समस्याओं का कराये निदान:डीएम

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तत्वावधा में आगामी 15 दिसंबर सोमवार को स्थानीय नगर भवन में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगी

सोमवार को नगर भवन में होगा भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम

कार्यक्रम को लेकर एडीएम ने नगर भवन में लिया तैयारियों का जायजा

डीएम ने कहा: लोग जनसंवाद कार्यक्रम में रख सकते हैं अपनी समस्याएं

लखीसराय. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तत्वावधा में आगामी 15 दिसंबर सोमवार को स्थानीय नगर भवन में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगी. इसे लेकर शनिवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सूबे के उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रथम पाली में जन कल्याण संवाद कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से ढाई बजे तक नगर भवन में आयोजित होना है. जिसमें आम लोग जिनकी भूमि व राजस्व को लेकर समस्याएं हैं और उनका अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है पहुंचे और अपनी समस्याओं को कार्यक्रम रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के आलोक में माननीय मंत्री द्वारा सीधे संबंधित परिवादी से वार्ता की जायेगी. साथ ही जिस अंचल से संबंधित परिवाद पत्र होगा उनके अंचलाधिकरी से भी वार्ता की जायेगी, ताकि उसका शीघ्र समाधान हो सके. उन्होंने बताया कि अंचल से आने वाले परिवादी के लिए अंचलवार सात काउंटर लगाये जा रहे हैं. उक्त काउंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मी के द्वारा आवेदन पत्र की छायाप्रति संबंधित आवेदन को उपलब्ध करायेंगे. जिसके बाद परिवादी नगर भवन के हॉल में अंदर प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही डीएम श्री मिश्र ने बताया कि जनकल्याण संवाद कार्यक्रम के उपरांत अपराह्न साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक राजस्व विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में की जायेगी. जिसमें सभी राजस्व कर्मचारी, राजस्व अधिकारी, अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अपर समाहर्ता को भाग लेना अनिवार्य है. इधर, शनिवार को नगर भवन में उप समाहर्ता नीरज कुमार के द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने तैयारी में लगे लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

——————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel