लखीसराय. साइबर थाना लखीसराय की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फर्जी दस्तावेज बनाने के उपयोग में लाये जाने लैपटॉप, प्रिंटर सहित अन्य सामानों को भी जब्त किया है. रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि साइबर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक के पास किंग फोटो दुकान में फर्जी दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड, निवासी एवं अन्य दस्तावेज बनाने का कार्य किया जा रहा है. शनिवार को उनके निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. दुकान से हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव निवासी कृष्णनंदन राम के पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर उसके गिरोह के एक और सदस्य सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकरपुरा निवासी उमेश राम के पुत्र रोहित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्य झारखंड के गोड्डा सदर अस्पताल से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र को एडिट कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही उसके आधार पर आधार कार्ड में जन्म तिथि को घटने व बढ़ाने का काम करते थे. ये लोग फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए फर्जी डिजिटल मुहर, डिजिटल सिग्नेचर, आवेदन की तिथि, व्यक्तिगत डिटेल्स को परिवर्तित करते थे. बिहार सरकार के द्वारा निर्गत किसी व्यक्ति के आवासीय प्रमाण पत्र के डिटेल्स को बदलकर फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बनाना तथा उसके प्रयोग पर आधार कार्ड में पता बदलने का भी काम करते थे. इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत दसवीं एवं 12वीं के मार्कशीट में नाम को एडिट करके आधार कार्ड की जन्मतिथि को घटाने व बढ़ाने का भी काम करते थे. इनके पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल, एक फिंगर स्कैनर, एक आइरिस स्कैनर, 210 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 12 फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र एवं 15 फर्जी मार्कशीट भी बरामद की गयी है. छापेमारी दल में साइबर पुलिस उपाधीक्षक अजीत प्रताप सिंह चौहान, साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक विकास कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, सिपाही नीरज कुमार, चालक सिपाही विवेक कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

