रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायल को किया गया पटना रेफर
बड़हिया. तेज रफ्तार व लापरवाही शनिवार की शाम एक बार फिर जानलेवा साबित हुई, जब प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत दरौंक गांव के समीप दुबटिया मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की हालत गंभीर पायी गयी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रेफर किये गये घायलों में नगर के वार्ड संख्या एक मधुवन निवासी भाजो सिंह के पुत्र सुदेश सिंह (55), नवादा जिले के कौवाकोल निवासी कामेश्वर मांझी के पुत्र नंदे मांझी (35) व टाल क्षेत्र के बटौरा गांव निवासी बाबूलाल महतो के 18 वर्षीय पुत्र साजिब कुमार शामिल है. बटौरा गांव निवासी पंजाबी महतो के पुत्र गुलशन कुमार को आंशिक चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार, बटौरा गांव के दोनों युवक बाइक से शेखपुरा की ओर जा रहे थे, जबकि बड़हिया निवासी दोनों युवक टाल क्षेत्र में फसलों पर दवा का छिड़काव कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान दुबटिया मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. रेफरल अस्पताल में तैनात चिकित्सक आशुतोष प्रताप ने बताया कि सुदेश सिंह का हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गया. सिर में गंभीर लगी है है. साजिब कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका दोनों पैर व जबड़ा टूट गया है. शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आयी हैं. नंदे मांझी को भी गंभीर जख्म हैं. गुलशन कुमार को हल्की चोटें लगी हैं. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रेफरल अस्पताल पहुंच गये. सूचना पाकर पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

