11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिरप के साथ तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

टाउन थाना पुलिस रविवार की देर रात्रि 20 कार्टून में भरे सिरप की बोतल के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया

लखीसराय. टाउन थाना पुलिस रविवार की देर रात्रि 20 कार्टून में भरे सिरप की बोतल के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसमें तीन महिला भी शामिल है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की लखीसराय रेलवे स्टेशन से विद्यापीठ की ओर नशीले पदार्थ लेकर एक तस्कर गिरोह जा रहा है, जिसको लेकर वाहन चेकिंग चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा पर रखे कार्टून के बारे में सवार से जानकारी लेनी चाही तो बताने में आनाकानी करने लगे. कड़ाई से पूछताछ करने पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा राजपुर चेरी टोला निवासी उमा जोगेश्वर महतो की पत्नी उमा देवी, हरिनंदन महतो की पत्नी गुड़िया व विशुनदेव महतो के पुत्र जोगेश्वर महतो तथा बंशीपुर बिंद टोली निवासी पिंटू सहनी की पत्नी फुलो देवी ने बताया कि इसमें सिरप दवा है तथा इसकी सप्लाई करने जा रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा जब इसके बारे में गहनता से जांच की गयी तथा कागजात मांगा तो वे लोग आनकानी करने लगे. पुलिस पदाधिकारी सिरप को जब्त कर सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 20 कार्टून सिरप बरामद किया गया है, सभी कार्टून में सौ एमएल के 25-25 बोतल है. —————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel