नालंदा जिले के चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोबाइल व नकद भी बरामद
लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत रामगढ़ चौक स्वास्थ्य केंद्र के पास गत 10 फरवरी को एक ऑल्टो कार जिसमें चार व्यक्ति सवार थे, एक व्यक्ति को हलसी ले जाने के लिए लखीसराय रेल पुल के नीचे बैठाया था. ऑल्टो सवार चारों व्यक्ति से हथियार के बल पर यात्री से लूटपाट की गयी. हलसी थाना के गेरुआ पुरसंडा निवासी राजेंद्र माली के पुत्र मनोज माली को हथियार के बल पर दो मोबाइल एटीएम कार्ड एवं 10 हजार नगद समेत अन्य सामान लूट लिये गये थे. उक्त आशय की जानकारी एसपी कार्यालय कक्ष में एसपी अजय कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि घटना के बाद पीड़ित मनोज के लिखित शिकायत पर रामगढ़ चौक थाना में कांड संख्या 23/ 25 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एक एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित, एसआई पंकज सिंह, डीआईयू के विभूति कुमार, शिव शंभू कुमार, कृष्ण कुमार मंडल एवं रंजन कुमार की एक टीम का गठित किया गया. इस तरह की घटना लगातार घटित हो रहा था, जिसके आलोक में टाउन थाना के अलावा रामगढ़ चौक थाना में मामला प्रतिवेदन है. 24 फरवरी 20 25 को उक्त गिरोह द्वारा पुणे घटना का अंजाम देने के लिए लखीसराय पहुंचे सूचना के आधार पर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने ऑल्टो समेत चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि नालंदा जिले के नूरसराय बेलसर निवासी उमेश पासवान के पुत्र लाल पासवान, बृजनंदन पासवान के पुत्र विष्णु पासवान एवं इसके भाई सुबोध कुमार के साथ बच्चू नट के पुत्र धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चारों लुटेरे के पास से बीआर 21 एक्स 1677 के साथ चार मोबाइल दो आधार कार्ड एवं 21 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है