सूर्यगढ़ा. प्रखंड के रामपुर गांव में आगामी 28 अप्रैल से सात मई तक श्रीश्री 1008 श्री सूर्य नारायण महायज्ञ सह सूर्यदेव प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सोमवार को रामपुर गांव बड़की तालाब स्थित नवनिर्मित सूर्य मंदिर के समीप महायज्ञ आयोजन को लेकर ध्वजारोहण का कार्य किया गया. अयोध्या से आये पंडित विवेक पाठक वेदमूर्ति एवं उनके सहयोगियों द्वारा ध्वजारोहण का पूजन कार्य संपन्न कराया गया. इसके पहले रामपुर बड़ी पोखर के समीप स्थित नवनिर्मित सूर्य मंदिर परिसर से ध्वजारोहण को लेकर भव्य शोभायात्रा निकली गयी. जो रामपुर सूर्य मंदिर से शुरू होकर रामपुर गांव होकर बाबा गोविंद मंदिर रामपुर, मानो, गोविंदपुर आदि गांव का भ्रमण कर वापस बड़ी पोखर रामपुर पहुंचा. शोभायात्रा में हाथों में रामनामी पताका लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण जय श्री राम का जयघोष करते शामिल हुए. रामपुर सूर्य मंदिर के पुजारी महिपाल पांडेय ने बताया की रामपुर गांव में बड़ी पोखर के समीप नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूरज देव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर 28 अप्रैल से सात मई तक श्री श्री 1008 श्री सूर्य नारायण महायज्ञ सह सूर्यदेव की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महायज्ञ को लेकर 28 अप्रैल को सूर्य मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 30 अप्रैल को मंदिर में भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. सात मई को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. अयोध्या के विद्वान पुरोहित पंडित विवेक पाठक वेदमूर्ति की देखरेख में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न होगा. शोभायात्रा में लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, पूर्व मुखिया रामपुर विक्रम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

