लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर देशी विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने शराब तस्करों की एक बाइक भी बरामद की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर में छापेमारी के दौरान टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर वार्ड नंबर चार निवासी केदार साव के पुत्र सह बाइक चालक मनोज कुमार, उसी के गांव के रामजी साव का पुत्र काजल कुमार एवं कामो साव के पुत्र संजीत साव को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय स्टेशन के नीचे किऊल नदी में छापेमारी के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस वार्ड नंबर 13 के निवासी अनिल राम के पुत्र विश्वनाथ कुमार को ऑफिसर च्वाइस की 180 एमएल की 37 पीस फ्रूटी पैक में बंद कुल छह लीटर 660 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी है. वहीं उसी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर वार्ड नंबर 16 के निवासी स्व. सागर राम के पुत्र राजेश राम को हैवर्ड फाइव थाउजेंड कंपनी के पांच सौ एमएल की 28 बोतल में बंद कुल 14 लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

