लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर जहां देसी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं पौने चार लीटर विदेशी शराब को लावारिश अवस्था में बरामद की है. उत्पाद पुलिस के निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के पसिया गली से वार्ड नंबर 27 निवासी स्व. शिव कुमार चौधरी के पुत्र सूरज कुमार को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा से वार्ड नंबर 11 निवासी रघु कुमार की पत्नी रूबी देवी को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में छापेमारी दौरान बाइक पर से तीन लोगों को 18 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें उसी गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी स्व. अयोध्या महतो के पुत्र सह बाइक चालक रामनाथ कुमार को तीन लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है. जबकि वार्ड नंबर नौ निवासी स्व. हिरामन महतो के पुत्र रामकिशुन महतो एवं वार्ड नंबर 10 निवासी स्व. महेश्वरी महतो के पुत्र गनौरी महतो का 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि यातायात थाना के समीप से लावारिश अवस्था में पौने चार लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. जिसमें सिग्नेचर कंपनी की 750 एमएल की पांच बोतल शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है