17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के पांच ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिला ‘बिहार खेल सम्मान’

डीएम मिथिलेश मिश्र के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी सम्मान प्राप्त सभी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नियमित अभ्यास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति रहें समर्पित: डीएम

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के उत्कृष्ट ताइक्वांडो खिलाड़ियों को “बिहार खेल सम्मान” प्रदान किया गया. समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय और उत्साहपूर्ण बना दिया. इस सम्मान से जिले में खेल प्रतिभाओं के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता और प्रोत्साहन का संदेश स्पष्ट रूप से झलका. इस संबंध में ड्रीम्स ऑफ माइंड ताइक्वांडो अकादमी लखीसराय के सचिव बादल गुप्ता ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त यह उपलब्धि पूरे लखीसराय के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि खेल भवन में निरंतर प्रशिक्षण, अनुशासन एवं समर्पण के परिणामस्वरूप खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन खिलाड़ियों ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया था, जिसके आधार पर इस वर्ष उन्हें बिहार खेल सम्मान से सम्मानित किया गया है. सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि इन युवा खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की क्षमता है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद ये खिलाड़ी “मेडल लाओ-नौकरी पाओ” योजना के तहत निश्चित रूप से सरकारी सेवा में स्थान प्राप्त करेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन एवं बिहार खेल प्राधिकरण के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया. समारोह के दौरान जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा, यदि प्रशिक्षण या प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, तो तुरंत मुझसे संपर्क करें. प्रशासन सदैव खिलाड़ियों के साथ खड़ा है. उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी. सम्मान समारोह के पश्चात खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और प्रशिक्षकों में अत्यधिक उत्साह देखा गया. पूरे जिले में इस उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति है तथा लोगों में खेल और खिलाड़ियों के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है. यह सम्मान लखीसराय की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन साबित होगा.

खिलाड़ियों को प्राप्त सम्मान राशि

अमीषा पटेल-50 हजार रुपये (लगातार दूसरे वर्ष मिला सम्मान, पिछले वर्ष सम्मान स्वरूप मिला था एक लाख रुपये)

आधार कुमार- एक लाख रुपये

चांदनी कुमारी-75 हजार रुपये

स्मिता कुमारी- 50 हजार रुपये

रौनक राजा- 75 हजार रुपये

—————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel