लखीसराय. विगत गुरुवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को अविस्मरणीय बताते हुए राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने जनसमर्थन के लिए लखीसराय की जनता के प्रति आभार जताया है. शुक्रवार को बाइपास स्थित बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ देखने को मिली उससे यह जाहिर होता है कि जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है और इस सरकार को बदलने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि किसी विशेष कारणवश राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से सीधे लखीसराय पहुंचना पड़ा. वहीं तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं के हलसी से लखीसराय तक रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ ने यह साबित कर दिया की अबकी बार तेजस्वी सरकार बनना तय है. मौके पर लक्ष्मीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू सिंह, राजद नेता मृत्युंजय कुमार, विनोद सिंह भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

