गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन के प्रांगण में शुक्रवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक निर्मल कुमार पंकज की देखरेख में आयोजित इस प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन की प्रस्तुति दी. जिसमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कला के मॉडल व पेंटिंग प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष अतिथि व निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित बालिका विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र सिंह, प्रो मनोरंजन कुमार, सेवानिवृत शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह, सुनील चौधरी, उमेश कुमार, कवि डॉ विनीत शंकर, सिंगुलेरिटी संस्थान के निदेशक लक्ष्मण कुमार, आकाश संस्थान के भौतिकी के प्राध्यापक सुधांशु शेखर, विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षक सहित अन्य गणमान्य के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया. जिनके द्वारा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी की गहनता से अवलोकन भी किया गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की. मौके पर विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार सह जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सचित कुमार ने अभिभावकों और अतिथियों को संबोधित करते हुए बच्चों के कार्य और संस्थान की शिक्षा पद्धति पर सकारात्मक विचार व्यक्त किये. प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से दशम तक के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने लगभग 70 मॉडल प्रस्तुत किये. जिनमें सोलर सिस्टम, मैथ पार्क, वोल्केनो इरप्शन, वाटर रिसाइकिल, वाटर हार्वेस्टिंग, थेफ्ट डिटेक्टर, ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम, स्मार्ट सिटी, ग्रोइंग पापुलेशन, नेचुरल रिसोर्सेज, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल रहे. वहीं सामाजिक विज्ञान अनुभाग में ऐतिहासिक घटनाओं, स्वतंत्रता संग्राम और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये गये. वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में कंप्यूटर जेनरेशन की बोर्ड फंक्शन तथा डेस्क टॉप मॉडल आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किये गये. वहीं कला गैलरी में विद्यार्थियों ने सौ से अधिक चित्रकारी प्रस्तुत की. इसमें महान पुरुषों की प्रेरक तस्वीरें, मिथिला पेंटिंग, मिनिएचर पेंटिंग, मुगल पेंटिंग्स, राष्ट्रीय सुरक्षा, बौद्ध कालीन कला, प्राकृतिक सौंदर्य आदि विषय शामिल रहे. कला गैलरी का संचालन शिक्षक अमित कुमार के सहयोग से किया गया. मौके पर निदेशक श्री पंकज ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की रचनाओं का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया जा रहा है और परिणाम शीघ्र घोषित किये जायेंगे. मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं अन्य स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनी की सराहना की. वहीं प्रो मनोरंजन कुमार ने कहा कि बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया गया, जो उनके ज्ञान को दर्शाता है. उन्होंने इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों की भी सराहना की और कहा कि उनके द्वारा बच्चों में सृजनशीलता एवं रचनाधर्मिता को बढ़ावा दिया गया, जिससे बच्चे विभिन्न विषयों में नवाचार करने के लिए प्रेरित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

