कपिलदेव पंडित बने मंच के अध्यक्ष
लखीसराय. संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में बुधवार को शहर के नया बाजार शिव मंदिर के प्रांगण में मंच की बैठक अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व अध्यक्ष शिवनाथ पाल का निधन से आहत हो जेपी सेनानियों ने शोक सभा के बाद नये अध्यक्ष के चुनाव का प्रस्ताव रखा. बैठक में सभी सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कपिल देव पंडित, उपाध्यक्ष के लिए विवेकानंद सिंह और सचिव पद के लिए दशरथ पंडित तथा अर्जुन सिंह को चुना गया. संगठन के कार्यकारिणी समिति के मजबूती के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. जिसमें सुखदेव सिंह, विदेशी महतो, बनारसी प्रसाद गुप्ता, शंकर पंडित, संजय सिंह, सुलोचना देवी, उमाकांत सिंह, जगदीश पंडित को रखा गया. बैठक में विवेकानंद सिंह, सुखदेव सिन्हा, बनारसी प्रसाद गुप्ता, विदेशी महतो, शंकर पंडित, कपिलदेव पंडित, महेंद्र साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है