लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला से दो लीटर महुआ शराब के साथ सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मौलानगर निवासी किशन चौधरी के पुत्र बाइक सवार विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक को जब्त की है. इधर, कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती मोहल्ला से एक लीटर महुआ शराब के साथ इसी मोहल्ला के रहने वाले स्व. सुखदेव मांझी के पुत्र शराब तस्कर शुकुल मांझी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

