लखीसराय. जिले के अलग-अलग जगहों से उत्पाद थाना पुलिस द्वारा शराब के साथ एक तस्कर व शराबी को गिरफ्तार किया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के छोटी कवैया से सुरेंद्र कुमार के पुत्र सुजल कुमार को 10.750 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा संतर मुहल्ला से वार्ड नंबर 13 निवासी कृष्णा पंडित के पुत्र संजय पंडित, वृंदावन किऊल से मो गफ्फार के पुत्र मो कलीम, सबूर मियां के पुत्र गुड्डू मियां, बड़हिया वार्ड नंबर 18 निवासी राजाराम यादव के पुत्र जीतन यादव, योगी साव के पुत्र दीपक कुमार, गोड्डीह से जगदीश साव के पुत्र गोरे साव, बड़हिया से यदुनी मलिक के पुत्र अजय कुमार, जुगत राय के पुत्र मिथिलेश रा, उदय सिंह के पुत्र लक्ष्मण कुमार, श्यामली साव के पुत्र बुलगानी कुमार, तनिक के पुत्र व संजय कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ———————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

