संकरा रास्ता होने की वजह से बड़े वाहन के प्रवेश से होती है परेशानी
पीरीबाजार. पीरीबाजार क्षेत्र अंतर्गत कजरा-धरहरा मुख्य सड़क मार्ग के पीरीबाजार यूको बैंक से सब्जी मंडी तक रोजाना हर आधे घंटे में जाम लग जाता है. जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि जाम की समस्या अब आम हो गयी है. प्रत्येक दिन जाम ही जाम लगा रहता है. जाम लगने पर किसी वाहन को पीरीबाजार से धरहरा की ओर जाने या कजरा जाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. बाजार में एक भी बड़ी गाड़ी यदि प्रवेश कर जाती है तो स्थिति और विकराल हो जाती है. दिन प्रतिदिन जाम की स्थिति और विकराल होते जा रही है. इसके बावजूद भी प्रशासन इसपर कोई ठोस पहल नहीं कर पा रही है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लोगों का कहना है कि पीरीबाजार के सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर दुकान फैला दी जाती है. साथ ही दुकानदारों के द्वारा सड़क के नाले के फुटपाथ को पूर्वरूप से अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण की वजह से पल-पल जाम के हालात बनते हैं. साथ ही दुकानदारों द्वारा सड़क पर टीन सेड लगाकर सड़क को काफी संकरा कर दिया गया है. खासकर मिठाई दुकान वाले लोग अपने दुकान के सामने स्टॉल सड़क तक सटा देते हैं. जिससे दो वाहनों का आवागमन काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं जाम लगे होने से पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. दिन प्रतिदिन सड़क संकरी हो गयी है. इसके अलावे वाहन चालक रोड पर ही वाहन को खड़े कर यत्र तत्र चले जाते हैं. इस कारण जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व अतिक्रमित रोड की कुछ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति ज्यों की त्यों बन गयी. स्थानीय लोगों ने पीरीबाजार को अतिक्रमण और जाम मुक्त कराने की मांग के साथ साथ कहा कि तत्काल प्रशासन के नुमाइंदे की नियुक्ति की जानी चाहिए. जिससे जाम की समस्या से तत्काल मुक्ति मिल जायेगी. हालांकि पीरीबाजार को अतिक्रमण मुक्त होना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. वहीं लोगों का मानना है कि अतिक्रमण मुक्त होने के बाद ही पीरीबाजार को जाम से पूर्ण रूप से मुक्ति मिल जायेगी. हालांकि पीरीबाजार को अतिक्रमण मुक्त करना काफी चुनौती का विषय माना जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है