36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लखीसराय में बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने इस बात पर बरसाईं लाठियां

लखीसराय में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गयी बिजली विभाग की टीम के साथ हथियार और लोहे की रॉड, लाठी आदि से लैस कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की.

लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र के डीह पिपरिया गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने हथियार, रॉड और लाठी आदि से लैस होकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. यह टीम बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गयी थी. इस घटना में सहायक अभियंता ओम प्रकाश और कनीय अभियंता रौनक कुमार समेत अन्य कर्मी घायल हो गये. कुल पांच कर्मियों के घायल होने की सूचना है. मारपीट में सहायक अभियंता व कनीय अभियंता घायल हो गये.

छापेमारी करने पहुंची थी बिजली विभाग की टीम

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम सहायक अभियंता ओमप्रकाश के नेतृत्व में डीह पिपरिया गांव में रवींद्र यादव के मिल में छापेमारी करने पहुंची थी. कनीय अभियंता रौनक कुमार ने बताया कि मिल में ताला लगा हुआ है. एक बच्चे से पूछा, पापा कहां गए हैं, उन्हें बुला कर लाओ. इसी बीच रवींद्र यादव आये और बोले कि लाठी रायफल निकालो.

बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ 50 लोगों ने की मारपीट

कनीय अभियंता ने बताया कि तनाव के बाद विभाग की टीम वाहन लेकर वहां से निकल गयी. लेकिन, तेरासी पुल के पास चार बाइक पर सवार कुछ लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी को घेर लिया. सभी हथियार, रॉड, लाठी आदि से लैस थे. देखते ही देखते 50 लोग वहां जमा हो गये और बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

इधर-उधर भाग कर सभी ने बचाई जान

सभी बिजली कर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता ने तिरासी गांवों में छिपकर अपनी जान बचाई. पिपरिया थाने के अपर थानेदार मोहम्मद आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें