22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में प्रीपेड मीटर नहीं लगाने देने के कारण काटी बिजली

थाना क्षेत्र के अरमा पंचायत अंतर्गत बंशीपुर गांव में बिजली विभाग द्वारा दोपहर में बिजली आपूर्ति पूर्णतः बंद कर दी गयी है.

कजरा. थाना क्षेत्र के अरमा पंचायत अंतर्गत बंशीपुर गांव में बिजली विभाग द्वारा दोपहर में बिजली आपूर्ति पूर्णतः बंद कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार मामला प्रीपेड मीटर लगाने का है. सुपरवाइजर व बिजली विभाग कर्मी द्वारा एक एमआरयू जो लगभग 110 घरों के लिए प्रीपेड मीटर आया हुआ था, उसी को लगाने के लिए बिजली कर्मी द्वारा जब ग्रामीणों के घर पर गया तो गांव के लोग एकजुट होकर इसका विरोध करने लगे. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई अमित कुमार ने बताया कि मामले में बंशीपुर के ग्रामीणों को समझाया गया है, परंतु वह मानने को तैयार नहीं हुए, जिसे लेकर पूरे बंशीपुर गांव की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बंद कर दी गयी है. आगे जैसा आदेश होगा उसके हिसाब से कार्य किया जायेगा. वहीं इसपर कई ग्रामीणों से बातचीत पर उन्होंने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि नाम अगर छाप देंगे तो पहले मेरे ही घर पर वो छापामार कर लाखों का खाता खोल देंगे. वहीं इस मामले में कहा कि पोखरामा गांव, नरोत्तमपुर गांव, अरमा गांव के अलावा कई ऐसे गांव है, जहां प्रीपेड मीटर नहीं लगा है और क्षेत्र के अंतिम गांव में आप सीधे पहुंच जाते हैं. वहीं इस मामले में जेई अमित कुमार ने बताया कि सभी जगह यही कहा जा रहा है कि इस गांव में नहीं उस गांव में नहीं तो हमें कहीं न कहीं से शुरू तो करना होगा तो हम लोगों ने उसी ओर से शुरू किया. इसमें परेशानी क्या है. सभी के यहां लगेगा चाहे वे बिजली कर्मी हो या न हो, नियम सभी के लिए बराबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें